देवघर (DEOGHAR) : ख़तियानी जोहार यात्रा के क्रम में आगामी 16 दिसंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक सम्मेलन के माध्यम से मंच को संबोधित करेंगे. इसी क्रम में शायद मुख्यमंत्री देवघर में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं की आधारशिला या उद्घाटन करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि देवीपुर में नवनिर्मित प्लास्टिक पार्क का उद्घाटन कर सकते हैं. उद्घाटन की संभावना को देखते हुए गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को प्लास्टिक पार्क का निरीक्षण किया. बता दें कि देवघर में बने प्लास्टिक पार्क का शिलान्यास निशिकांत दुबे ने ही किया था.
सांसद ही करना चाहते थे पार्क का उद्घाटन
बता दें कि इस वक़्त झारखंड में गोड्डा सांसद और मुख्यमंत्री मंत्री के बीच काफी मनमुटाव चल रहा है. लगातार सांसद द्वारा सीएम को टारगेट किया जा रहा है. सांसद द्वारा इस प्लास्टिक पार्क का शिलान्यास किया गया था. शायद सांसद इसका उद्घाटन भी करना चाहते हैं. लेकिन सीएम द्वारा इस प्लास्टिक पार्क के उदघाटन की संभावना को देख सांसद प्लास्टिक पार्क पहुंच अपनी राजनीतिक गोटी सेकने लगे.
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है देवघर का प्लास्टिक पार्क
पार्क के निरीक्षण के बाद सांसद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह प्लास्टिक पार्क भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. देश भर में जिस 10 जगहों पर प्लास्टिक पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. उसमें एक देवघर जिला भी है. सांसद ने बताया कि तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार द्वारा अपने अंतिम प्रेस में देवघर प्लास्टिक पार्क की घोषणा की थी. निशिकांत दुबे ने बताया कि यह प्लास्टिक पार्क लगभग 84 एकड़ में बना है जिसमें 111 यूनिट स्थापित है. सभी यूनिट के चालू होने से यहां 10 हज़ार को प्रत्यक्ष और लगभग 1 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सुनिश्चित होगा. सांसद ने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए बोला कि अगर सरकार जमीन उपलब्ध कराए तो यहां cpet यानी प्लास्टिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू हो सकती है. सांसद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पिछड़े क्षेत्रों का विकास करना चाहते हैं लेकिन झारखंड सरकार की नकारात्मक रवैया से कई महत्वपूर्ण योजना झारखंड में नहीं आ रही. प्लास्टिक पार्क के निरीक्षण के क्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और सांसद समर्थक मौजूद रहे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर