रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से शनिवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में राज्य के विभिन्न जिलों से आईं पोषण सखी दीदियों ने मुलाकात की. इस अवसर पर पोषण सखी दीदियों ने मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.
मुख्यमंत्री के प्रति आभार किया व्यक्त
पोषण सखी योजना के पुनर्बहाल के लिए राज्य सरकार के फैसले पर खुशी जताते हुए दीदियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने सरकार की इस पहल को महिलाओं और बच्चों के पोषण सुधार की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया.
राज्य सरकार हर वर्ग के कल्यान के लिए प्रतिबद्ध- हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पोषण सखी दीदियों की सराहना की और सभी का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने आपके हिस्से की राशि देने से इंकार कर दिया था, तब आपका यहीं भाई आपके साथ खड़ा था और आगे भी खड़ा रहेगा. झारखंड की हजारों पोषण सखी दीदियों को हमारी सरकार ने ही पुनर्बहाल करने का काम किया है. हमारी सरकार ऐसे ही बिना किसी भेद-भाव के लिए काम करती रहेगी.