टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-महाराष्ट्र की रजानीति में रविवार का दिन काफी चौकाने वाला था . विधानसभा में नेता विपक्ष की भूमिका अदा करने वाले अजीत पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली . वही, एनसीपी के 9 विधायक ने भी मंत्री पद की शपथ ली, जिसमे वरिष्ठ नेता छगन भुजबल भी शामिल थे . एनसीपी की इस बड़ी फूट पर आगे भी सियासी हलचले देखने को मिलेगी . इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अजीत पवार का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि, अब महाराष्ट्र में ट्रिपल इंजन की सरकार है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार चल रही थी, उसे अब ट्रिपल इंजन कर दिया गया है.. उन्होंने कहा कि हमारे पास एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री है. डबल इंजन सरकार अब ट्रिपल इंजन बन गई है. अजित पवार का तजुर्बा प्रदेश को सुद्ढ़ करने में मदद करेगा.
एनसीपी के 9 विधायक बनें मंत्री
इस सियासी करवट में एनसीपी के कुल नौ विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली. इन विधायकों में अजित पवार, छगन भुजबल, दिलीप पाटिल, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, धर्माराव, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और अनिल पाटिल शामिल हैं.