जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज दोपहर 2 बजे जमशेदपुर के सोनारी स्थित एयर पोर्ट पहुंचे. जंहा जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने उनका फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर्स दिया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन एन एच 33 स्थित बालिगुमा के लिए रवाना हो गए. बालीगुमा में मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने 5 एकड़ में बन रही मेधा डेयरी प्लांट का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया. शिलान्यास और भूमि पूजन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्र लेख, विधायक मंगल कालिंदी और समीर मोहंती मौजूद रहे.
वहीं शिलान्यास करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि डेयरी प्लांट की यह योजना काफी पुरानी है. भाजपा सरकार इसे नहीं पूरा कर नहीं कर पाई थी. अब झामुमो सरकार में इसका निर्माण किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव जमशेदपुर से कौन लड़ेगा. यह सीट झामुमो के खाते में जाएगी या कांग्रेस के. इस सवाल पर मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन चुप्पी साधे दिखाई दिए.
तो वहीं मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ आए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मेधा डेयरी प्लांट को तीन एकड़ और जमीन की जरूरत है. यह प्लांट दरअसल 8 एकड़ में बनना तय है, लेकिन यहां 5 एकड़ जमीन ही अभी तक उपलब्ध हो पाया है. वंही इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन एकड़ और जमीन की व्यवस्था की जाएगी. मेधा डेयरी प्लांट के जीएम वाले ने बताया कि प्लांट में एक ट्रेनिंग सेंटर भी होगा. यहां किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी. यह प्लांट पहले 50 हजार लीटर क्षमता वाला प्लांट था. अब इसे बढ़ाकर 1 लाख लीटर क्षमता वाला प्लांट कर दिया जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन सरायकेला के लिए रवाना हो गए.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा