रांची(RANCHI): अपराधी छोटू रंगसाज की हत्या के बाद अब पुलिस शूटरों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. रांची से गढ़वा और उत्तरप्रदेश तक इसके तार जुड़ रहे है. बताया जा रहा है कि रांची पुलिस इस मामले को लेकर कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि इस मामले में कई लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में भी लिया गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. बता दे कि दो दिन पहले डेली मार्केट थाना क्षेत्र के उर्दू लाइब्रेरी के पास छोटू नामक युवक की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई करने में लगी है. रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा ने टीम गठित कर इस मामले का जल्द खुलासा करने का आदेश दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. इस पूरे मामले में कई किरदार है, छोटू रंगसाज का कई लोगों के साथ विवाद चल रहा था. इसमें गढ़वा के सुहैल खान से लेकर मिन्टू नामक युवक पर संदेह है. हालांकि इस मामले से पर्दा तब उठेगा जब अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. तमाम जानकारी सामने आएगी कि आखिर किसने और क्यों हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
छोटू रंगसाज को जिस वक्त गोली मारी गई थी.साथ में उसकी पत्नी सलमा भी मौजूद थी. सलमा ने दावा किया है कि उसने गोली मारने वाले अपराधियों को पहचान लिया है. इस मामले में पुलिस ने बयान भी दर्ज करवाया है. पत्नी का दावा है कि मिन्टू नामक युवक के साथ गढ़वा में किसी मामले को लेकर छोटू का विवाद चल रहा था. इसी विवाद की वजह से उसे गोली मारी गई है. मिन्टू रांची के कांटीटांड़ का रहने वाला बताया जा रहा है. बता छोटू एक कुख्यात अपराधी था. जिसके ऊपर दर्जनों हत्या लूट की वारदात को अंजाम देने का आरोप है. 30 से अधिक मामले विभिन्न थाना में दर्ज है. रांची, गढ़वा और छत्तीसगढ़ में इसपर मामले दर्ज हैं .