धनबाद(DHANBAD):17 नवंबर यानि आज नहाए खाए के साथ महापर्व शुरू हो जाएगा. अगले दिन यानी शनिवार को खरना का अनुष्ठान होगा. खरना में विशेष तौर पर खीर का प्रसाद तैयार किया जाता है. इसको लेकर दूध की डिमांड अधिक होगी. दूध मिलने में अधिक परेशानी नहीं हो, इसके लिए आसपास के खटालों और दूध के काउंटर पर लोगों ने एडवांस बुकिंग करा रखी है.
एक आंकड़े के मुताबिक 80,000 लीटर दूध की सप्लाई की जाती है
धनबाद जिले में एक अनुमान के अनुसार प्रतिदिन लगभग डेढ़ लाख लीटर से अधिक दूध की खपत होती है. लेकिन खरना में दूध की खपत बढ़कर दोगुनी से भी अधिक हो जाएगी. दूध कंपनियों ने भी बुकिंग के अनुसार दूध की व्यवस्था की है.दूध कंपनी के प्रतिनिधियों की माने तो शुक्रवार की रात तक बूथों में दूध पहुंचा दिया जाएगा. शहर के खटालों से भी दूध की कम आपूर्ति नहीं होती है.एक आंकड़े के मुताबिक 80,000 लीटर दूध की सप्लाई की जाती है.वैसे महापर्व को लेकर सभी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है.
जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया
वहीं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया.बचे कामों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. अधिक गड्ढे वाले तालाबों में घेरा लगाने का निर्देश दिया गया है. छठ पूजा करने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, सभी बड़े तालाबों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी. व्रत धारी को किसी तरह से कोई परेशानी नहीं हो ,इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा. ट्रैफिक के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावे सामाजिक संस्थाएं भी अपनी अपनी जिम्मेवारियां निभाएंगी. डेकोरेटर संगठन 100 जगह पर तोरण द्वार बनाएगा.
बंगाली कल्याण समिति मेडिकल सेवा देगी
वहीं सिख समाज विकास नगर में चाय का लंगर लगाएगा. शक्ति मंदिर कमेटी फल और पूजन सामग्री की वितरण करेगी. बंगाली कल्याण समिति मेडिकल सेवा देगी. जरूरत के हिसाब से एंबुलेंस भी उपलब्ध कराएगी. बाजार में फलों की आवक भी बढ़ गई है. सड़क के किनारे सूप ,दौरे दुकानें सज गई हैं. जो लोग यहां व्रत नहीं करते हैं, वह अपने देश जा रहे हैं. नतीजा है कि ट्रेनों में, बस पड़ाव पर, सड़क पर भीड़ देखी जा रही है. नेम ,निष्ठा का यह महापर्व शुद्धता और स्वच्छता का पर्व माना जाता है. वैसे पर्व पर महंगाई का भी असर दिख रहा है बावजूद महंगाई पर भी आस्था भारी पड़ रही है.
रिपोर्ट-सत्यभूषण सिंह
