गुमला(GUMLA):गुमला में छठ महापर्व को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है, एक ओर जहां ठेकुआ का प्रसाद बनाकर छठ व्रतियों ने पूजन सामग्री को तैयार कर लिया है, वहीं जिले के डीसी और एसपी की ओर से लगातार छठ घाटों का निरीक्षण करने के बाद कई तरह के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासनिक पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि छठ घाटों पर किसी प्रकार से लोगों को कोई परेशानी ना हो सके इसको लेकर विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए गए थे.जिसके अनुरुप प्रशासन तैयार है.
छठ घाटों पर लाइटिंग की भी व्यवस्था काफी आकर्षक तरीके से की गई है
जिले के एसपी हरविंदर सिंह की तबीयत खराब होने के बावजूद भी उनके द्वारा लगातार छठ घाटों का निरीक्षण करने के साथ ही कई तरह का दिशा निर्देश दिया जा रहा है. वहीं छठ घाटों पर लाइटिंग की भी व्यवस्था काफी आकर्षक तरीके से की गई है. कोयल नदी में भी लोगों के द्वारा छठ का अर्घ दिया जाता है ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से वहां भी समुचित व्यवस्था की गई है. गुमला के नागफनी स्थित कोयल नदी की साफ सफाई को लेकर रांची गुमला सड़क निर्माण कार्य में लगी एजेंसी आर के डी के द्वारा काफी ईमानदारी से सहयोग किया गया है. इसके बाद अब पूरी तरह से छठ घाट तैयार होकर भक्तों का इंतजार कर रहा है.
छठ समिति के लोगों में भी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है
आपको बताये कि छठ समिति के लोगों में भी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. उन लोगों का भी कहना है कि प्रशासन द्वारा निश्चित रूप से अच्छा सहयोग करके इन छठ घाटों को तैयार करने में मदद की गई है. गुमला जिला के विभिन्न छठ घाटों पर हजारों की संख्या में लोग छठी मैया को अर्घ देने के लिए पहुंचते हैं.
रिपोर्ट-सुशील कुमार