देवघर(DEOGHAR):सुदूरवर्ती क्षेत्रों के बच्चे को स्कूल आने जाने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से झारखंड सरकार ने उन्नति का पहिया कार्यक्रम शुरू किया है. इसके तहत कक्षा 8 तक के स्कूली बच्चों के बीच साईकल वितरित किया जा रहा है. वहीं कल्याण विभाग को इस योजना को सफल बनाने का जिम्मा सौंपा गया है. इसी के तहत आज देवघर के मधुपुर स्थित अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच साईकल का वितरण किया गया.शिक्षा के प्रति छात्रों को और प्रोत्साहित करने के लिए झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण, नगर विकास मंत्री हाफिजुल हसन ने सभी लाभुक बच्चों के बीच साईकल का वितरण किया.
देश के विकास के लिए शिक्षा जरूरी-हफिजुल
इस बीच मंत्री हाफिजुल हसन ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि सुदुरवर्ती इलाकों से आने वाले तथा दूर दराज क्षेत्र से आने वाले गरीब छात्रों को स्कूल पहुंचने और शिक्षा अध्ययन में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न ना हो इसे लेकर कल्याण विभाग के ओर से योजना चला कर 8 क्लास तक के बच्चों को साइकिल दिया जा रहा है. ताकी कोई बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे. मंत्री ने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए सभी को शिक्षित होना जरूरी है. बता दें कि पूर्व में साइकिल के लिए डीबीटी के माध्यम से छात्र, छात्राओं को अकाउंट में राशि दिया जाता था. लेकिन सभी के खाते में राशि नहीं पहुंचता था. उन्होंने कहा कि अकाउंट में पैसे रहने के कारण दूसरे चीजों में खर्च हो जाती थी.इसी को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने सीधा लाभुक छात्र और छात्राओं को स्कूल में ही साईकल देने के फैसला लिया जिसके तहत सभी बच्चो को साईकल दिया जा रहा है.