टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- चेक बाउंस केस में बार-बार कोर्ट की सुनवाई के लिए आ रही फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल को 500 रुपए जुर्माना लगाया गया है . बुधवार को भी रांची सिविल कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई. ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट डी.एन शुक्ला की कोर्ट में अजय कुमार सिंह की ओर से गवाह पेश किया गया. इसके बाद उसका बयान दर्ज करवाया गया . चेक बाउंस के इस मामले में अमिषा पटेल के वकील ने गवाह से प्रतिप्रक्षेण नहीं किया. जिसके बाद अमीषा पटेल पर जुर्माना लगाया गया. अजय सिंह की तरफ से वकील स्मिता पाठक ने बहस. अब इसकी अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी.
गदर गर्ल अमीषा पर ढाई करोड़ ठगने का आरोप
अमीषा पटल ने देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड़ रुपए ठगने का आरोप है . दोनो के बीच जो कांट्रैक्ट हुआ था, उसके मुताबिक जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय सिंह ने अपने पैसे अमीषा से मांगे . काफी टालमटोल और गुजारिश के बाद अमीषा ने 2018 में ढाई करोड़ और 50 लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए. इसके बाद अजय सिंह ने रांची सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया. रांची के अरगोड़ा में रहने वाले अजय कुमार सिंह ने यह केस 17 नवंबर 2018 को रांची के सीजेएम कोर्ट में दायर किया था. अमिषा पटेल औऱ उनके पार्टनर कुणाल पर धोखाधड़ी का आरोप है.