रांची(RANCHI): झारखंड में ठग अलग अलग तरीके से लोगों की गाढ़ी कमाई बड़े आराम से उड़ा ले जा रहे है. कभी साइबर ठग तो कभी कोई और, यह ठग तरह तरह से लुभावने सपने दिखा कर लोगों को शिकार बना रहे है. ऐसा ही एक खूंटी जिला में मामले का खुलासा हुआ है. यहाँ PHED विभाग का जूनियर इंजीनियर बन कर ठग ने लोगों को जलमिनार और नल के नाम पर मोटी रकम वसूल कर लिया.ठग के मुताबिक अबतक उसने अलग अलग जगहों पर 25 लाख रुपये से अधिक का चुना लोगों को लगा चुका है. इस मामले में आरोपी ठग अटल बिहारी उर्फ बिहारी मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार के जेल भेज दिया है. गिरफ्तार ठग के पास से चार मोबाईल, एक बाइक,चेक बुक सहित अन्य समान बरामद किया है.इस मामले का खुलासा खूंटी एसपी अमन कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी.
पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि 06 जून को वादी दसाई मुंडा के द्वारा सायकों थाना में ठग करने का मामला दर्ज कराया था. आरोपी अटल बिहारी ने दसाई मुंडा को DC आवास कैम्पस में बैठ कर उसके साथ ठगी का शिकार बनाया था, दसाई को नल जल योजना समेत अन्य काम दिलाने के नाम पर एक लाख 32 हजार रुपये लिया था. जिसके बाद दसाई काम के लालच में आकार उसको पैसा दे दिया. पैसा मिलने के बाद आरोपी फरार हो गया था. एसपी ने बताया कि अब तक इसने 20-25 लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है.
अब तक उसने 25 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है. उसने अपने पत्नी के बैंक खाते 15 लाख रुपये डाला था. पुलिस की जांच में फिलहाल उसकी पत्नी के कहते में 7 लाख रुपये पाए गए जिसे बैंक के द्वारा होल्ड किया गया है. उन्होंने बताया कि यह किसी भी सरकारी कार्यालय में जा कर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. गिरफ्तार आरोपी पर बिहार के कैमूर मे भी मामला दर्ज है साथ ही झारखंड के कई जिलों में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज है.
रिपोर्ट: मुजफ्फर हुसैन, खूंटी