चतरा (CHATRA) : चतरा में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी का परिणाम है कि जिले के विभिन्न इलाकों में निरंतर सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के टीकर गांव का है. यहां तेज रफ्तार बेकाबू पिकअप वैन के चपेट में आने से बाइक सवार एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. हांलाकि दुर्घटना में संलिप्त पिकअप वैन के चालक को पकड़ा पुलिस को महंगा पड़ गया. वाहन चालक को पकड़ने के लिए उसका पीछा करते डहुरी गांव पहुंची पुलिस ने हमाला बोल दिया.
लोगों को शांत करने पहुंची पुलिस पर पथराव
दुर्घटना की सूचना पर सदर थाना के एसआई शशिकांत ठाकुर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. और स्थानियों की मदद से आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहे पिकअप वैन को पुलिस ने पीछा करके पकड़ा. लेकिन बाइक सवार मजदूर को टक्कर मारकर भाग रहे पिकअप वैन को पकड़ना पुलिस की टीम को महंगा पड़ गया. टक्कर मारकर पिकअप वैन लेकर भाग रहे वाहन चालक को पकड़ने के लिए पीछा कर रहे सदर थाना पुलिस की टीम के साथ डहुरी गांव के ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. घटना में सदर थाना के एसआई शशिकांत ठाकुर घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार और सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने ग्रामीणों के साथ वार्ता करने का प्रयास किया. इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने बचाव में लाठिया भांजी है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. वहीं गांव में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह, चतरा
