चतरा (CHATRA) : चतरा में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को घंटो भीषण मुठभेड़ हुआ. रुक-रुककर दो बार नक्सलियों से हुए मुठभेड़ के दौरान चतरा-पलामू का बार्डर गोलियों के तड़तड़ाहट से गूंजता रहा. घंटो चले इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ता सदस्य राजेश को मुठभेड़ में मार गिराया. कुंदा थाना क्षेत्र के चतरा-पलामू बार्डर पर स्थित करीमामांडर-मूटकुइया जंगल में हुए इस मुठभेड़ में जवानों ने भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान जब्त किया है. जिसकी पड़ताल की जा रही है. एसपी और सीआरपीएफ के कमांडेंट संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफलता की जानकारी देंगे.
गौतम पासवान के दस्ते में सक्रिय था नक्सली राजेश
मुठभेड़ में मारा गया नक्सली राजेश कुंदा थाना क्षेत्र का ही रहने वाला था. वह विगत कई महीनों से गौतम पासवान के दस्ते में सक्रिय था. दस्ते में शामिल उग्रवादी राजेश के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों को खुद पर भारी पड़ता देख सहमे भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का 25 लाख का इनामी नक्सली सैक सदस्य गौतम पासवान और 15 लाख का इनामी दुर्दांत मनोहर गंझू दस्ते में शामिल अन्य उग्रवादियों के साथ जंगल का लाभ उठाकर भाग निकला. जंगल से भागने से पूर्व दस्ते के नक्सलियों के साथ पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टीम का दो बार मुठभेड़ हुआ. दोनों बार सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.
एसपी ने की पुष्टि, 20 से 25 नक्सलियों के साथ हुआ मुठभेड़
एसपी राकेश रंजन ने नक्सली के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि ईलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख दस्ते के साथ नक्सली गौतम पासवान और मनोहर गंझू भागने में सफल रहा है. उन्होंने बताया कि इलाके में पुनः वर्चस्व स्थापित करने को लेकर माओवादियों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने के उदेश्य से दस्ते के गतिविधि की सूचना मिली थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. अभियान के दौरान ही पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के जवानों का माओवादी दस्ते में शामिल 20-25 नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुआ है. नक्सलियों के भागने के बाद जंगल की घेराबंदी सीआरपीएफ कोबरा 203 और 190 बटालियन के साथ चतरा पुलिस के जवान सघन सर्च अभियान चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के भीतर तीसरी बार नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है. हर बार जवानों ने नक्सलियों को करारी शिकस्त देते हुए खदेड़ा है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.
रिपोर्ट : संतोष कुमार, चतरा