चतरा (CHATRA) : सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को चतरा पहुंचेंगे. जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद योजनाओं का निरीक्षण करते हुए लातेहार के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. मुख्यमंत्री दोपहर डेढ़ बजे चतरा पहुंचेगे. हेलीपैड से सीधे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम जाएंगे और सभा को संबोधित करेंगे. संबोधन के पश्चात सर्किट हाउस जाएंगे और वहां लंच करेंगे. लंच के बाद महिला महाविद्यालय जाएंगे. जहां विभिन्न जलकल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों से मिलेंगे और योजना का लाभ देंगे.
अन्य योजनाओं का निरीक्षण करेंगे सीएम
इसमें मुख्य रूप से जेएसएलपीएस की स्वयं सहायता समूह, संखी मंडल, फुलोझानों आशीर्वाद योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री फूले किशोर समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना और मुख्यमंत्री पशु धन विकास योजनाओं के लाभुकों में परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. इसके अलावे जलछाजन भवन का जिम, विनय भारती पार्क, इंडोर स्टेडियम और कुछ अन्य योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद हेलीकाप्टर से लातेहार के लिए रवाना हो जाएगें. वहीं दूसरे दिन चतरा और लातेहार जिलों में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
पशुधन योजना और सुखाड़ राहत जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा
समीक्षा बैठक में दोनों जिलों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. यह बैठक 11 बजे पूर्वाह्न से लेकर दोपहर एक बजे अपराह्न तक होगी. जिसमें दोनों जिलों के प्रभारी मंत्री, सांसद और विधायकों के अलावा प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक के अलावा संबंधित सारे अधिकारी उपस्थित रहेंगे. बैठक में पशुधन योजना, सुखाड़ राहत, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, कृषि ऋण माफी योजना, सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड, जल जीवन मिशन, निजी क्षेत्रों में स्थानीय अभ्यर्थियों का नियोजन, डीएमएफटी, मनरेगा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन रोजगार कार्यक्रम, छात्रवृत्रि, सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना, सवर्जन पेंशन योजना, आधारभूत परियोजना के लिए एक करोड़ से अधिक की स्वीकृति राशि, राजस्व कोर्ट द्वारा वादों का निष्पादन और नामांतरण वाद निष्पादन व विधि की समीक्षा करेंगे.
रिपोर्ट : संतोष कुमार, चतरा