साहिबगंज(SAHIGANJ):झारखंड में आज मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावना जताई गई थी, वहीं साहिबगंज जिले में अचानक बदले बेमिजाज मौसम ने लोगों की जिंदगी में की तबाही मचा दी है.तेज आंधी और बारिश की वजह से ग्रामीणों का आशियाना उजड़ गया है, जिससे लोगो की जिंदगी परेशानियां बढ़ गई है, आगे आपको बता दें कि तालझारी प्रखंड क्षेत्र पर स्तिथ पागार पहाड़ में झमाझम बारिश और तेज आंधी की वजह से 14 परिवारों का आशियाना उजड़ गया है.वहीं इसके साथ ही 5 घर अचानक ढह गए,जिससे घर में सो रहे कई पहाड़िया ग्रामीण जख्मी भी हो गए है.
घर में सो रहे थे ग्रामीण तभी ढ़ह गया घर, दबने से 5 घायल
पागार पहाड़ के पीड़ित ग्रामीणों के ने बताया गया कि वो घर में सो रहे थे तभी अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और झमाझम बारिश के साथ तेज आंधी भी चलने लगी, हवा इतना तेज था कि घरों के एल्बेस्टर और दीवारें फटने लगी, इतना ही नहीं गांव के पांच लोगों का घर भी ढ़ह गया.जिसके बाद किसी तरह लोगों ने घर से भागकर मैदान में जान बचाई.वहीं बारिश में भीगने की वजह से कपड़ा,चावल,अनाज सहित सारा सामान खराब हो गया है.
सूचना के बाद भी मदद के लिए नहीं पहुंचे अधिकारी
लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय प्रखंड प्रशासन को दिया, लेकिन कोई भी पदाधिकारी लोगों का हाल जानने के लिए गांव में नहीं पहुंचा, ना ही लोगों की मुसिबत में मदद की पहल की.हालांकि पागार पहाड़ के ग्रामीण अब किसी तरह से गांव के चबूतरे पर अपना जीवन यापन कर रहे है.पहाड़िया ग्रामीणों ने जिले के डीसी हेमंत सत्ती और झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर