रांची (RANCHI) : राजधानी रांची से पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन अगले पांच दिनों तक काफी प्रभावित रहने वाली है. इस बात की जानकारी रेलवे की ओर से दी जा रही है. जिसमें रेलवे ने कई जगह ट्रेन की रूट में बदलाव किए हैं तो कई जगहों पर ट्रेन के खुलने के समय में परिवर्तन किए गए हैं. दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से आद्रा रेलवे स्टेशन के बीच विकास कार्य चलाया जा रहा है. जिसके कारण रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा. जिस वजह से रांची से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
परिवर्तित मार्ग से चलेगी ट्रेन
रेलवे की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार ट्रेन संख्या टाटानगर- हटिया एक्सप्रेस 18601 कल यानी 25 से 27 अक्टूबर तक अपनी निर्धारित मार्ग चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मूरी के स्थान के बदले अपने परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मूरी होकर चलेगी.
वहीं कुछ ट्रेन है जिसके समय में परिवर्तन किया गया है. जिसमें 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस कल से अगले पांच दिनों तक अपने निर्धारित समय से परिवर्तित समय में चलेगी. जारी नोटिस के अनुसार 25 अक्टूबर, 26 अक्टूबर, 27 अक्टूबर, 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर तक अपने निर्धारित प्रस्थान समय की जगह 2 घंटे देरी से हटिया से खुलेगी.