रांची(RANCHI): झारखंड में ठंड का कहर जारी है,शीतलहर और कोहरे ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. लेकिन अबतक स्कूल अपने पुराने समय में ही संचालित हो रही है. कई संगठन ने सरकार को पत्र लिखकर स्कूल के समय में बदलाव की मांग की, जिसके बाद अब सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है. जिसमें स्कूल की समय सारणी में बदलाव कर दिया गया है. समय में बदलाव होने से बच्चों के अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने देर शाम पत्र जारी कर सभी सरकारी और निजी विद्यालय को आदेश दिया है. जिसमें KG से पाँच कक्षा की पढ़ाई दस बजे से दोपहर के दो बजे तक ही संचालित होगी. वहीं कक्षा 06 से 12 तक की पढ़ाई सुबह 09 से लेकर दोपहर के 03 बजे तक चलेगी.