रांची : झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे में बदलाव हुआ है. गिरिडीह में पहले 16 मई को चुनावी जनसभा होनी थी, लेकिन 16 के बजाय अब 14 मई को पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. ऐसे ही एक दिन पहले भी पीएम के कार्यक्रम में बदलाव किया गया था. चतरा में पीएम की जनसभा 12 के बजाय 11 मई को होगी. बता दें कि पहले पीएम मोदी की चुनावी जनसभा 12 और 16 मई को प्रस्तावित था, लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री 14 मई को गिरिडीह के बिरनी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी दिन वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भी दाखिल करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी नामांकन दाखिल करने के बाद करीब एक बजे बिरनी प्रखंड के पेशम स्थित अड़वार मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है.
एक साथ तीन लोकसभा क्षेत्र को साधेंगे पीएम मोदी
पांचवे चरण में झारखंड के तीन लोकसभा सीटों पर 20 मई को वोट डाले जायेंगे. जिनमें चतरा, कोडरमा और हजारीबाग शामिल है. इन तीनों क्षेत्रों के मतदाताओं को प्रधानमंत्री जनसभा के माध्यम से संबोधित करेंगे. जबकि गिरिडीह में 25 मई को वोटिंग होगी. बता दें कि गिरिडीह से एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी मैंदान में हैं. वहीं झामुमो ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को उम्मीदवार बनाया है. चतरा से बीजेपी के टिकट पर पहली बार कालीचरण सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं इस सीट से कांग्रेस ने झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रपाठी को टिकट दिया है. कोडरमा से बीजेपी के टिकट पर दूसरी बार अन्नपूर्णा देवी अपनी किस्मत अजमा रही है. वहीं माले ने बगोदर विधायक विनोद सिंह को प्रत्याशी बनाया है. हजारीबाग सीट की बात करें तो यहां से हजारीबग सदर विधायक मनीष जायसवाल को बीजेपी ने टिकट दिया है. वे पहली बार लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे हैं. वहीं भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल चुनावी मैदान में हैं. वे भी पहली बार लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे हैं.