चांडिल (CHANDIL) : सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के फदलोगोड़ा में ग्रामीणों ने चाकुबाज गैंग के आरोप में आठ युवक को पकड़कर चांडिल पुलिस को सौंप दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि महाशिवरात्रि पर दलमा चोटी पर स्थित शिव मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु एक दिन पहले ही पहुंचते थे. कालीमंदिर फदलोगोड़ा होते हुए दलमा चोटी पर चढ़ाने के लिए पैदल रास्ता है.जहां से काफी संख्या में श्रद्धालु महाशिवरात्रि के एक दिन पहले ही जाते है.इसी दौरान चाकुबाज बदमाशों की टोली गांव की रास्ते गाली-गलौज करते हुए जा रहा था,उसी दौरन फदलोगोड़ा के कृष्ण सिंह मुंडा ने गाली देने से मना करते हुए शांति से जाने के लिए कहा. लेकिन चाकुबाज बदमाशों ने उसे चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद कृष्णा मुंडा के साथियों ने कृष्णा सिंह मुंडा को घायल अवस्था में टीएमएच में भर्ती कराया.
जिसके बाद अगले दिन यानी शुक्रवार को चाकुबाज बदमाशों को पहचानने के लिए चुनु मांझी एवं कृष्ण गोराई रास्ते में मौजूद थे. तभी चाकुबाज बदमाश दलमा से उतर कर आ रहा था. लेकिन बदमाशों ने उतरने के दौरान कृष्णा गोराई और चुनु मांझी पर भी हमला कर दिया. जिससें दोनों घायल हो गया. वहीं स्थानीय युवक के साथ हुए हमले की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने सभी चाकुबाज गैंग को पकड़लिया. जब ग्रामीणों ने बदमाशों की तलाशी ली तो उनके पास से भारी मात्रा में चाकू औऱ पिस्टल बरामद किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने सभी बदमाशों को बंधक बनाकर चांडिल थाना कि पुलिस को इसकी जानकारी दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी वरुण यादव ने बताया कि मारपीट के मामले में पुलिस ने सभी बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार चाकुबाज बदमाश जमशेदपुर भुईयांडीह थाना के रहने वाले बताए जा रहे है. वहीं पुलिस हिरासत में लिए सभी बदमाशों का आपराधीक मामले की भी तलाश कर रही है.