रांची (RANCHI) : झारखंड में जारी सियासी गर्मागर्मी के बीच लगातार आरोप प्रत्यारोग का दौर जारी है. एक तरफ जहां सीएम हेमंत सोरेन झारखंड के कोल्हान में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे है औऱ विपक्ष की सरकार पर हमला बोल रहे है. वहीं दूसरी ओर झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हुए चंपाई सोरेन सुर्खियां बटोर रहे हैं. झारखंड में चंपाई सोरेन के पीछे जासूस लगाने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. पहले असम के सीएम हेमंता बिस्व सरमा ने इसकी जानकारी दी. अब झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है. भाजपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
चंपाई सोरेन के साथ हनीट्रैप करने की बनाई जा रही थी योजना- बाबूलाल
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य किस परिस्थिति से गुजर रहा है. क्या हालात है सभी के सामने है. कोई झारखण्ड सरकार के खिलाफ लिख नहीं सकता है. कोई बोल नहीं सकता है, ऐसा करने पर उनके पीछे किसी झारखंड पुलिस को लगा दिया जाता है. ऐस ही मामला चंपाई सोरेन के साथ हुआ है. उनके पीछे हेमंत सोरेन सरकार ने दो स्पेशल ब्रांच के जासूस को लगा दिया. यह सरकार के इशारे पर चंपाई सोरेन के साथ हनीट्रैप भी कराने की योजना बना रहे थे.
पुलिस ने कराई जा रही जासूसी
बाबूलाल ने कहा कि हेमंत सोरेन पुलिस को कहा लगा कर रखे है, यह अब साफ़ हो गया है. किसी की जासूसी कराई जा रही है. तो किसी को अपराधियों को बचाने के लिए लगाया जा रहा है. पुलिस मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है. राजनितिक में नीचता की हद पार कर दिया है. एक जमाने में औरंजेब ने अपने पिता को कैद करा दिया था, कुछ ऐस ही झारखण्ड में मुख्यमंत्री अपने पिता तुल्य चंपाई सोरेन की जासूसी करा रहे थे.
झारखंड के जज की जासूसी करा रही हेमंत सराकर- बाबूलाल
बाबूलाल ने कहा कि हेमंत सोरेन कई कैबिनेट मंत्री की भी जासूसी कराते है. अब यह भी सूचना है कि झारखण्ड के जज की भी जासूसी सरकार करा रही है. बाबूलाल ने कहा कि इस पुरे मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए. जिससे इस पुरे मामले से पर्दा उठ सके.
हिमंता बिस्व सरमा ने झारखंड पुलिस औऱ सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बड़ा आरोप झारखंड पुलिस और झारखंड सरकार पर लगाया था. असम के सीएम ने खुलासा किया है कि चंपाई सोरेन की रेकी की जा रही थी. साथ ही झारखंड से दिल्ली तक उनपर दो लोग नजर रख रहे थे. इस दौरान एक महिला के साथ मिल कर कुछ बड़ा खेल की भी तैयारी थी. लेकिन समय रहते दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है.