टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- तकदीर एक ऐसी चिज है, जो कब जाग जाए इसे कौई नहीं जानता . बस आशा का दामन थामे रहना चाहिए और अपना कर्म करते रहना चाहिए. ये भी सच है कि बिना मेहनत ,लगन और सजगता से तो किस्मत भी रुठ ही जाती है. लिहाजा, दूसरा पहलू ये भी है कि तकदीर या फिर किस्मत के भरोसे ही नहीं बैठ जाना चाहिए, निरंतर कर्म करते रहना चाहिए .
जहां तक राजनीति की बात है, तो यहां भी तकदीर का फंसाना है, जहां संभावनाओं का सूरज कभी अस्त नहीं होता. कभी किधर उग जाए और किसी की किस्मत लिख दे, कोई नहीं जानता . अभी झारखंड की सियासत को ही लीजिए हेमंत सोरेन की जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तारी के बाद उनकी वाइफ कल्पना सोरेन के मुख्यमंत्री बनाने की चर्चाओं का बाजार काफी गर्म था. उस वक्त की अटकले और हरकत भी उनके नाम की ही मुहार लगा रही थी. अगर कल्पना वाकई सीएम बनती तो उनकी किस्मत जाग जाती. लेकिन, नाम आया चंपई सोरेन का और मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी ताजपोशी हो गयी.
सरायकेला से जेएमएम के विधायक चंपई सोरेन के सितारे बुलंदियों पर हैं. आज झारखंड के बारहवें मुख्यमंत्री हैं. एक सीएम का ओहदा क्या होता है और क्या-क्या सहूलियत इस पद पर मिलती है. शायद ही बताने की जरुरत पड़े. लेकिन, सवाल कईयों के मन में होगा कि आखिर एक मुख्यमंत्री की सैलरी कितनी मिलती होगी. आईए जानते हैं.
झारखंड के मुख्यमंत्री की सैलरी
झारखंड में मुख्यमंत्री के वेतन की बात करें तो तमाम भत्तों को जोड़कर उन्हें फिलहाल तकरीबन 2.30 लाख रुपए मिलते हैं. इसमे सीएम को मूल वेतन के अलावा अन्य भत्त भी शामिल हैं. हाल ही में झारखंड के मुख्यमंत्री के वेतन में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव भी दिए गये थे. जिसमे सिफारिश की गई थी कि सीएम के मूल वेतन 80000 रुपए से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया जाना चाहिए.
प्रस्ताव में भत्तों को बढ़ाने की सिफारिश भी की गई थी. इसके तहत हॉस्पिटलिटी अलाउंस को बढ़ाकर 60 हजार से बढ़ाकर 95 हजार करने की बात कही गई थी. इस हिसाब से देखे और समझे तो झारखंड के मुख्यमंत्री के वेतन तकरीबन पोने तीन लाख रुपए बनती है.
इसके अलावा 4000 का प्रभारी भत्ता के साथ मुख्यमंत्री और मंत्री अपने साथ तीन सहयात्री को हवाई और शिप की यात्रा करा सकेंगे.यहीं नहीं मुख्यमंत्री को गाड़ी खरीद के लिए 4 फीसदी ब्याज पर 20 लाख तक लोन मिलेगा. आवास के लिए 50 लाख तक का लोन की ब्याज दर महज 4 फीसदी रहेगी. इन सबके साथ कई तरह के लाभ इनमें शामिल रहते हैं.
कितनी है चंपई की चल-अलच संपत्ति
दसवीं कक्षा तक पढ़े झारखंड के सीएम चंपई सोरेन के साल 2019 के चुनावी हलफनामे के हवाले से 'माई नेता इन्फो' वेबसाइट पर उनकी चल-अचल संपत्ति बताया गया. उसके मुताबिक उनके पास करीब 2.28 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है.इसमे उनके पास महज 70 हजार रुपए कैश हैं. जबकि, बीबी और बच्चे समेत तमाम बैंक अकाउंटस में जमा 60,19,072 रुपये शामिल हैं. जबकि उनके ऊपर 76 लाख रुपये का कर्जा है. चंपई सोरेन का किसी भी शेयर-डिबेंचर या फिर किसी भी स्कीम में निवेश नहीं है. उनके नाम तीन गाड़ियां रजिस्टर्ड है.