रांची (RANCHI): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री कोल्हान टाइगर चंपाई सोरेन, बीजेपी में शामिल होने की आधिकारिक ऐलान के बाद दिल्ली से रांची वापस आ गए है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में झारखंड के कोल्हान से चंपाई सोरेन के समर्थक उनकी एक झलक पाने के लिए और समर्थन में एयरपोर्ट पहुंचे है. बता दें कि सोमवार की रात उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. उसके बाद ही उनके भाजपा में आने की अटकलों पर विराम लग गया. 30 अगस्त को रांची में वे विधिवत तरीके से भाजपा में शामिल होंगे.
आज ही पार्टी से दे सकते है इस्तीफा
बताया जा रहा है कि रांची पहुंचते ही चंपाई सोरेन आज जेएमएम पार्टी और अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते है. हालांकि एय़रपोर्ट पर मीडिया से इस बात को लेकर कुछ नहीं कहा. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि चंपाई आज ही झारखंड मुक्ती मोर्चा को अपना इस्तीफा दे सकते है. बता दें कि दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर गए चंपाई सोरेन का भाजपा के कई नेताओं से मुलाकात हुई. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वहीं दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि “झारखंड प्रदेश की स्थिति बेहद चिंतनीय है. लंबा मंथन के बाद देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास किया है. उनके विश्वास पर ही भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है. अब नए अध्याय की शुरुआत करेंगे”.