रांची (RANCHI): झारखंड में JSSC-CGL परीक्षा में कथित गड़बड़ी के विरोध में हजारीबाग में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज ने नए विवाद को जन्म दिया है. छात्रों की मांग है कि परीक्षा में हुई अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कराई जाए. इस पर भाजपा ने आंदोलनरत छात्रों का समर्थन करते हुए राज्य सरकार की आलोचना की है.
पूत के पांव पालने में ही दिख जाते है- चंपाई सोरेन
एक कहावत है कि - पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। और इसी तर्ज पर अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही न्याय की माँग कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज कर के सरकार ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है।
— Champai Soren (@ChampaiSoren) December 11, 2024
हमारा स्पष्ट तौर पर मानना है कि अगर नियुक्ति समेत किसी भी सरकारी प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे…
चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं और इसी तर्ज पर अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही न्याय की माँग कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज कर के सरकार ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है. हमारा स्पष्ट तौर पर मानना है कि अगर नियुक्ति समेत किसी भी सरकारी प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हों, तो सीबीआई जाँच द्वारा सरकार इस विवाद का सर्वमान्य हल निकाल सकती है. चंपाई सोरेन ने आगे लिखा कि जिस प्रकार लाठी के दम पर युवाओं के आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा JSSC-CGL परीक्षा में हुई गड़बड़ी के विरोध मंध आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी है. झारखंड की अगली पीढ़ी के भविष्य के साथ हो रहे इस खिलवाड़ को बर्दास्त नहीं किया जायेगा.
आपकों बता दें कि कल यानी 10 दिसंबर को सीजीएल परीक्षा परिणाम के विरोध में छात्रों ने हजारीबाग बंद का आह्वान किया था. हजारीबाग की सड़कों पर इसका व्यापक असर देखा जा रहा था. सुबह से ही छात्र विभिन्न चौक चौराहों पर विभिन्न प्रतिष्ठानों को बंद कराते दिखे. दोपहर 1:00 बजे के बाद छात्रों की भीड़ हजारीबाग फोर लेन पर पहुंच गई. जहां उन्होंने भारत माता चौक के पास सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गई थी. छात्र इस बात पर अड़े हैं कि सीजीएल परीक्षा परिणाम रद्द किया जाए और परीक्षा दोबारा ली जाए. जगह-जगह आगजनी कर परीक्षा परिणाम का विरोध कर रही थी, जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज कर दी थी, जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.