चक्रधरपुर (CHAKRADHARPUR) : कमलदीप गिरी हत्याकांड से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमें चक्रधरपुर थाना कांड इस हत्याकांड के 3 आरोपियों को 1 महीने के अंदर सरेंडर करने का आदेश दिया गया है. आरोपी मुख्तार अंसारी,सैफ मंसूरी, रोहित महतो के घर न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार का तमिला देकर ये आदेश दिया गया. बता दें कि 19 नवंबर 2022 को गिरिराज सेना के संरक्षक व हिन्दूवादी नेता कमलदेव गिरि को अज्ञात अपराधियों के द्वारा शहर के भारत भवन चौक में गोली व बम मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद कई दिनों तक शहर का माहौल अशांत बना रहा. चुकी जिला प्रशासन के द्वारा एसआईटी का गठन कर ताबडतोड छापेमारी कर मुख्य साजिश कर्ता सतीश प्रधान उर्फ सत्यवान प्रधान सहित उसके 11 सहयोगियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी हैं. वहीं आज इस कांड में शामिल चक्रधरपुर के दो लोग व एक सरायकेला खंरसवा जिले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उनके घरों पर कोर्ट के निर्देश पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया.
हत्या की वजह
इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य वजह सतीश प्रधान और कमलदेव के बीच के आपसी विवाद को ही बताया है. पहले भी कुछ मौक़ों पर सतीश प्रधान और कमलदेव गिरी के बीच झड़प और मारपीट हुई है. जांचकर्ताओं का ये भी कहना है कि काफ़ी समय से सतीश प्रधान कमलदेव की हत्या की योजना बना रहा था. चक्रधरपुर के मंडलसाई, सिमिदिरी जैसे इलाक़ों के युवकों से संपर्क किया और इस घटना को अंजाम दिया.