देवघर(DEOGHAR):खादी और ग्रामोद्योग आयोग,सूक्ष्म लघु उद्यम मंत्रालय के अध्यक्ष मनोज कुमार आज पहली बार झारखंड दौरे पर देवघर पहुंचे. बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना कर सभी की खुशहाली की कामना की. देवघर परिसदन में झारखंड के खादी संस्थाओं के साथ बैठककर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया.
परिश्रम और मेहनत कर नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा
वहीं खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि झारखंड में खादी और बेहतर प्रदर्शन करें, इस ओर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में खादी की 1 लाख 34 हजार करोड़ की बिक्री हुई है. जो अबतक का सर्वाधिक है.
10 लाख लोगों को मिला रोजगार
वहीं 10 लाख लोगों को इसके माध्यम से रोजगार सुनिश्चित कराया गया है. आने वाले दिनों खादी की बिक्री और इससे रोजगार उपलब्ध कराने का नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा. परिसदन पहुंचने पर झारखंड प्रदेश की खादी संस्थाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा