धनबाद(DHANBAD): साल के अंतिम दिन भी चेन स्नैचरों का आंतक दिखा धनबाद में. धनबाद पुलिस की परेशानी है कि वह एक गैंग को नियंत्रित करती है, तो दूसरा दल मैदान में उतर जाता है. रविवार को भी धनबाद में महिला से चेन छिनतई की घटना हुई थी. तो मंगलवार को भी दिनदहाड़े घटना हुई बताई गई है. रविवार को घटना धनबाद थाना क्षेत्र में हुई थी तो मंगलवार को भी घटना इसी थाना क्षेत्र में हुई बताई गई है. दोनों घटनाओं का तरीका एक जैसा ही था. दरअसल, मंगलवार को आठ लेन सड़क पर एक महिला से गले की चेन उड़ा ली गई.
वह महिला एक मिठाई की दुकान से बाहर निकली कि अपराधियों ने उसे निशाना बना लिया. इस घटना की सूचना पुलिस को मिल गई है. पुलिस जांच -पड़ताल में जुट गई है. बताया जाता है कि मंगलवार को 8 लेन सड़क पर जिस महिला के साथ घटना घटी है. वह बराकर की रहने वाली है. वह अस्पताल में भर्ती अपने किसी संबंधी को देखने के लिए आई थी. उसके बाद बगल की मिठाई दुकान में नाश्ता की और बाहर निकली. जैसे ही वह बाहर निकली ,बाइक पर सवार अपराधी आए और उसके गले से चेन उड़ा लिए. चेन उड़ाने के बाद उन लोगों ने चेन का निरीक्षण तक किया.
यह जानने की कोशिश की कि वह असली है या नकली. फिर जब निश्चिंत हो गए कि चेन सोने की है. तो वह लेकर फरार हो गए. सोने की चेन 13 ग्राम की थी. एक बाइक सवार हेलमेट पहने हुए था. अगल-बगल की सीसीटीवी कैमरा की पुलिस जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अपराधी किधर से आए और किधर गए. इधर रविवार को धनबाद थाना क्षेत्र के बरटांड़ में दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला की गले से सोने की चेन झपट ली थी. घटना के बाद दोनों अपराधी तेज गति से फरार हो गए. महिला अपने पति के साथ खरीदारी के लिए बरटांड़ आई थी. चेन छिनतई की घटना के बाद महिला जब तक कुछ समझ पाती, तब तक बाइक सवार अपराधी मेमको मोड की ओर फरार हो गए.
राह चलते महिलाओं के साथ छिनतई और चेन स्नेचिंग की घटनाएं आम हो गई है. अब तो महिलाएं घर से निकलना भी धीरे-धीरे कम कर रही है. अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि भीड़ -भाड़ वाले इलाकों में भी महिलाओं के गले से चेन छीनकर निकल जाते है. घटना के समय कई महिलाएं गिरकर घायल तक हो जाती है. सबसे बड़ी बात है कि महिलाओं के गले वाली चेन किसी न किसी की निशानदेही होती है. किसी का पति गिफ्ट किया होता है तो किसी का बेटा
यानी हर चेन के साथ कोई ना कोई यादें जुड़ी रहती है. लेकिन चेन लूटने वाले तो सिर्फ सोने की चेन समझकर लूट लेते है. उसके पीछे क्या और किसकी यादें जुड़ी हुई है ,इससे चोरों को कोई लेना-देना नहीं होता. वह तो इस बेचकर धन अर्जित कर निश्चिन्त हो जाते है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो