चाईबासा (CHAIBASA) : जागीबुरु घाटी में तेल टैंकर के पलट जाने से 3 बच्चों की मौत की खबर ने अब तक तूल पकड़ता जा रहा है. जिसके बाद लोगों द्वारा मुवावजे की मांग की जा रही है. ये मांग पिछले कई महीनों से की जा रही है. सरकार और स्थानीय विधायक इसपर कार्यवाई नहीं कर रहे हैं और मृतकों के परिवार को नौकरी और मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. जिसे लेकर मिरन मुंडा के नेतृत्व में बच्चों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर पदयात्रा निकाली गई. अनुमंडल कार्यालय चाईबासा के समक्ष महासभा के बैनर तले दोनों जिला परिषद सदस्य एवं ग्रामीणों एवं मृतकों के आश्रितों ने धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल किया गया.
मुख्यमंत्री और विधायक खिलाफ नारेबाजी
मृतक के आश्रितों को नौकरी और मुआवजा नहीं मिलने को लेकर मुख्यमंत्री एवं स्थानीय मझगांव विधायक निरल पूर्ति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही लोगों का कहना है कि इसे लेकर सड़क जाम और प्रदर्शन आंदोलन करने वाले जनप्रतिनिधियों को झूठे मामले में फंसा कर जेल भेजा जा रहा है.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा
