चाईबासा (CHAIBASA): चाईबासा में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना जिला के मजगांव थाना क्षेत्र के कपाल सदोमसाई चौक की है. जहां अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े स्कार्पियो समेत 22 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मझगांव पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई है . जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इकुड डुंगडुंग समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है.
जानिए पूरा मामला
इस घटना में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को व्यपारी सुनील कुमार जैंतगढ़ से पैसा कलेक्शन कर स्कार्पियो से मझगांव होते हुए ररुंआ लौट रहे थे. उसी दौरान पहले से घात लगा कर बैठे अज्ञात अपराधियों ने हमला बोल दिया . अपराधियों ने वाहन को रोक दिया. जिसके बाद हथियार के बल पर चालक व मैनेजर को वाहन से उतार कर स्कार्पियो सहित 22 लाख नगद लेकर फरार हो गए.
पैसों के साथ अपराधी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला के हल्दी पोखर से कुछ युवकों को लूट के पैसों के साथ गिरफ्तार किया है.हालांकि पुलिस अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जगन्नाथपुर एसडीपीओ इकुड डुंगडुंग ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा