टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : चाईबासा के जगन्नाथपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप को बरामद किया है. हालांकि पुलिस की गिरफ्त से एक आरोपी फरार है.
भारी मात्रा में कफ सिरप और कैश पुलिस ने किया बरामद
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने छापेमारी के दौरान तनरेक्स कफ सिरप 600 पीस और विनसिरेक्स कफ सिरप 174 पीस बरामद किया गया. साथ ही माफिया के आवास से 2,18,200 रुपए कैश सहित मारूति 800 कार और एक स्कूटी की बरमदगी की गई है.
भागने में सफल रहा मशरूर आलम
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में नशीले दवाओं की खरीद बिक्री की जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस ने टीम गठित कर मौलानगर निवासी मशरूर आलम के घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया है. हालांकि, छापेमारी के दौरान मशरुर आलम भागने में सफल रहा. पुलिस ने बरामद नशे के सामान को जब्त कर लिया है व फरार मशरुर आलम के खिलाफ एनडीपीएस और ड्रग कौस्मेटिक एक्ट के अंर्तगत प्राथमिकी दर्ज की है.