चाईबासा (CHAIBASA): चाईबासा के जंगलों से लगातार नक्सलियो के विरूद्ध सुरक्षाबल के जवान कार्रवाई कर रहे है. आए दिन पीएलएफआई से जुड़े उग्रवादी गिरफ्तार किए जा रहे है. ताजा मामला बंदगांव थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे पीएलएफआई के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान जोटो साण्डी पुर्ती के रूप में की गई है. जो मुख्य रूप से चाईबासा का रहना वाला है.
गुप्त सूचना के बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए सुरक्षाबल के अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के एऱिया कमांडर राडूंग बोदार उर्फ लम्बु अपने दस्ता सदस्यों के साथ इलाके में भ्रमणशील है. औऱ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबल के जवानों ने एक छापेमारी दल का गठन किया. जिसके बाद बंदगांव थाना में छापेमारी की. इस दौरान एक व्यक्ति मोटरसाईकिल से भागने का प्रयास कर रहा था. जिसे छापेमारी दल के द्वारा पकड़ लिया गया. लेकिन बाकि सदस्य मौके से फरार हो गए. जांच के दौरान पकड़ में आए व्यक्ति के पास से सुरक्षाबलों के जवान ने एक देशी पिस्तौल, समेत कई जिंदा कारतुस औऱ पीएलएफआई चंदा रसिद बरामद किया.
रिपोर्ट. संतोष वर्मा