चाईबासा (CHAIBASA) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट व सारंडा जंगलों में लगातार नक्सल विरोधी अभियान जारी है. इसी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. इस अभियान के दौरान टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका जंगल के ग्राम पाटातोरब और चिड़ियाबेड़ा के बीच जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी बरामद किए गए है. जिसे सुरक्षाबलों ने बम निरोधक दस्ते की सहायता से दोनों आईईडी को मौके पर ही विस्फोट कर नष्ट कर दिया.
अभियान में दूसरे दिन भी दो आईईडी बरामद
इस लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में दूसरे दिन भी दो आईईडी बरामद किया गया. एक बार फिर नक्सली साजिश नाकाम हुई. पूरी घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पाए गए आईईडी में से एक का वजन 10 किलोग्राम और दूसरे का वजन 5 किलोग्राम था. बता दें कि इन आईईडी का इस्तेमाल सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए किया जाना था
सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन तेज
इस घटना के बाद इस अभियान में तेजी और बढ़ गई. कई जवानों को इस अभियान में शमिल किया गया है. वहीं पुलिस के तरफ से ये भरोसा दिलाया गया है कि बहुत जल्द नक्सली इनके गिरफ्त में होंगे.
जानिए किन किन वर्ग के जवान है शामिल
इस अभियान में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 बटालियन, 209 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की 60 बटालियन, 205 बटालियन, 197 बटालियन, 134 बटालियन और 26 बटालियन 157 बटालियन, 174 बटालियन, 193 बटालियन के जवान शामिल हैं.