चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के जंगलों में इन दिनों चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा के द्वारा नक्सलियों की टोह में पुलिस जंगल खंगाल रही है. इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा पुलिस को उड़ाने की साजिश के तहत जंगल में बिछा रखे आईईडी बम पुलिस को लगातार मिल रही है, जिसके कारण नक्सलियों के मनसुबें पर पानी फिर रहा है. वहीं क्षेत्र में कई ईनामी नक्सलियों का जमावड़ा लगे रहने की भी सुचना है. बुधवार को जिले में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस को मिली थी जानकारी
चाईबासा पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल दा अपने दस्ते के साथ कोल्हान क्षेत्र में आया हुआ है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद चाईबासा पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान दो आईईडी बरामद किया गया, जिसे बम निरोधक दस्ता ने विनिष्ट कर दिया. इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित भाकपा (माओ) नक्सलियों के विरूद्ध कोल्हान कोर एरिया में अभियान संचालन किया जा रहा था.
कई इनामी नक्सली क्षेत्र में भ्रमणशील
उल्लेखनीय है कि भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनल दा असीम मंडल, प्रमोद मिश्रा सभी एक-एक करोड़ के ईनामी अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील है. उक्त आसूचना के आलोक में अभियान के क्रम में टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम रेंगडाहातु के बिचागुटू टोला में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से 05-05 KG का 02 आईईडी विस्फोटक लगाया गया था. जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है और बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से विनिष्ट किया गया है. नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है. इस अभियान में चाईबासा पुलिस के अलावा कोबरा के 209 बटालियन, सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवान शामिल थे.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा