चाईबासा(CHAIBASA): कोल्हान के पश्चिम सिंहभूम जिले से जुर्म की एक बहुत ही खौफनाक खबर सामने आई है. जहां गुदड़ी थाना क्षेत्र के गिरू गांव में नक्सलियों ने दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी है. आपको बताये कि ये घटना शनिवार रात की है, जब दोनों लोग ट्रैक्टर से अवैध बालू ढुलाई में लगे हुए थे. नक्सलियों ने धारदार हथियार और कुल्हाड़ी का इस्तेमाल कर उनकी जान ली.
पढ़ें हत्या के पीछे की वजह
जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने अवैध बालू खनन और ढुलाई को रोकने के उद्देश्य से यह हमला किया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है.घटना के पीछे प्रतिबंधित नक्सली संगठन के होने का संदेह है. घटना के बाद इलाके में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है.
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल है
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल है. लोगों ने सरकार और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर से नक्सलियों की हिंसक गतिविधि पर लगाम लगाने की जरूरत को रेखांकित किया है.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा