चाईबासा(CHAIBASA):पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिले के नोवामुंडी प्रखंड के नयागांव स्कूल में मध्याह्न भोजन खाकर गुरुवार को गांव के 21 बच्चे बीमार पड़ गए थे. गुरुवार रात को इसमें से एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि अबतक 20 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. कल और आज भी कई बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस मामले में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग ने जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है. पिछले दो दिनों से बच्चे स्कूल भी नहीं आ रहे हैं.
फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर पहुंचे स्कूल
आज चाईबासा से फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर स्कूल पहुंचे और मध्याह्न भोजन बनाने के चावल, दाल, तेल, मसाला और अन्य समानों का जांच के लिए सैंपल लिया. उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन के समानों का सैंपल जाँच के लिए राँची भेजा जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी कैंप कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य जाँच किया
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी आज गाँव में कैंप कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य जाँच किया. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज स्कूल पहुंचकर जाँच पड़ताल किया.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा