चाईबासा (CHAIBASA) : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मार्गदर्शन में कृषि उपज और पशुधन विपणन विधेयक 2022 के विरोध में चलाए जा रहे राज्यव्यापी आंदोलन के क्रम में गुरुवार को दूसरे दिन भी पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी इलाकों में बंद का व्यपक असर दिखा गया. अपने स्वाभिमान और आम जन मानस के हित की लड़ाई में जिले के सभी व्यवसायी बंधुओं द्वारा अपना अभूतपूर्व समर्थन दिया जा रहा है.
पैदल मार्च कर जताया विरोध
दूसरे दिवस का आरंभ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश और अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल की अगुवाई में प्रातः करीब 50 मोटरसायकिल से एक रैली निकाल कर किया गया. सबसे बैंड का समर्थन का आग्रह के उपरांत अपराह्न 12 बजे तय समय पर बड़ी बाजार स्थित अस्थायी कंट्रोल रूम से पैदल मार्च निकाल वर्णित विधेयक का विरोध प्रदर्शित किया गया. जिसके वजह से बंद का दूसरा दिवस अप्रतिम रूप से सफल रहा. चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीजन ने जिले के सभी व्यवासाई बंधुओं को पुनःहृदय से साधुवाद प्रेषित किया.
काले कानून को वापस लेना ही पड़ेगा !
बता दें कि पूरे राज्य में बंद अनवरत जारी रहेगा. जिस एकजुटता का परिचय सम्पूर्ण राज्य के व्यवसियों ने दिया है निश्चित ही सरकार को झुकना पड़ेगा व्यवासाई एकता की जीत होगी. सरकार को काले कानून को रद्द करना ही पड़ेगा. रैली बड़ी बाजार बंधन बैंक के समीप से आरंभ होकर सदर बाजार पोस्टऑफिस चौक कोर्ट रोड अनुमंडल कार्यालय रुंगटा चौक बस स्टैंड रोड बस स्टैंड चौक बिहारी क्लब होते हुए वापस बड़ी बाजार में समाप्त हुई. दोपहर में रैली के पश्चात भी देर शाम तक व्यवसाइयों का जमावड़ा कंट्रोल रूम में लगा हुआ था.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा, चाईबासा