चाईबासा(CHAIBASA): चाईबासा जिले में बस स्टैंड के सामने स्थित मंगलाहाट में बीती रात अचानक आग लग गई.देखते ही देखते इस आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस अगलगी में दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई. वहीं आग के भयावह रुप को देखकर इलाके में अफरा तफरी मच गई.
रात के एक बजे लगी लगी थी आग
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने रात में 1 बजे देखा कि चाईबासा मंगलाहाट के एक दुकान से धुआं और आग की लपटें उठ रहे थे. जिसके बाद लोगों ने फायरब्रिगेड को इसकी सूचना दी. लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंची, तब तक सबकुछ जल चुका था.
पांच दुकानों का सामान पूरी तरह से जल गया
वहीं आपको बता दें कि घटना में पांच दुकानों का सामान पूरी तरह से जल गया है. इस अललगी में दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों की माने, तो यदि आग पर लोगों की नजर नहीं गई, तो पूरा बाजार ही जलकर राख हो गया होता.
.jpeg)