चाईबासा(CHAIBASA): बारिश के दौरान राजस्थान भवन, गाड़ीखाना, गुरुद्वारा पास होने वाले विकराल जल जमाव को दूर करने के लिए पूरे सिस्टेमेटिक प्लानिंग के साथ ड्रेनेज बनाया जाएगा. इसके लिए राजस्थान भवन से लेकर रुंगटा गेस्ट हाउस, गुरुद्वारा पास नाला से मेरी टोला नाला और गाड़ीखाना पास नाला के भारी जल जमाव रोकने के लिए बेहतर ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा.
नगर परिषद बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय
इसका निर्णय बुधवार को चाईबासा नगर परिषद बोर्ड की बैठक में लिया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से विधायक दीपक बिरुवा, नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज, कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार मौजूद थे. बैठक में विचार विमर्श के बाद तय किया गया कि विधायक दीपक बिरुवा के नेतृत्व में ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण डीएमएफटी से कराने के लिए चाईबासा नगर परिषद प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेगा.
बैठक में वार्ड पार्षदों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपूर्ण आवास का मामला उठाया गया. पार्षदो ने कहा कि अधूरे आवास है, परेशान लोग रेंट पर रह रहे हैं, रेंट नहीं दे पा रहे. ठंड में लोग प्लास्टिक घेर कर रह रहे हैं. इस मामले में संज्ञान लेते हुए विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि शीतकालीन सत्र के ध्यानाकर्षण में मामला उठाया जाएगा.
“कोई भी गली जलापूर्ति योजना से नहीं छूटेगा”
पार्षदों ने कहा कि की क्षेत्रों में पाइप लाइन नहीं बिछा है, लोग परेशान हैं. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कोई भी गली जलापूर्ति योजना से नहीं छूटेगा, बाकी राशि डीएमएफटी से कराने के लिए उपायुक्त से पत्राचार कर पूर्ण कराया जाएगा. बताया गया कि बचे हुए क्षेत्रों में पाइप बिछाने का काम फंड की कमी से रुका हुआ है. विधायक दीपक बिरुवा ने भरोसा दिलाया कि फंड की कमी दूर होगी और हर गली, हर घर पानी पहुंचेगा.
बैठक में विधायक ने साफ सफाई व्यवस्था और आवास योजना की विगत तीन वित्तीय वर्ष की रिपोर्ट देने तथा खरीदें गये नये उपकरणों की उपयोगिता पर सिटी मैनेजर से जवाब तलब किया. बैठक में पार्षदों के साथ नगर परिषद कर्मी उपस्थित थे.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा