चाईबासा(CHAIBASA):चाईबासा "आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार" अभियान के तृतीय चरण तहत आज पहले दिन चाईबासा प्रखंड के करलाजोरी पंचायत में विधायक दीपक बिरुवा और जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल की ओर से दीप प्रज्वलित कर पंचायत स्तरीय शिविर आयोजन का शुभारंभ किया गया. शिविर में सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों, सांसद प्रतिनिधि, स्थानीय मुखिया, मुंडा और अन्य जनों को पौधा प्रदान कर स्वागत किया गया.
अब ऑन द स्पॉट मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
वहीं शिविर में ऑन द स्पॉट राज्य सरकार की ओर से संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ, पंचायत में ही स्थानिक लोगों को प्रदान करने के तहत विभिन्न विभागों के द्वारा 26 स्टॉल लगाया गया. जहां प्रमुख तौर पर अबुआ आवास योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, पशुधन, कृषि, बिजली, वन अधिकार पट्टा, भू लगान रसीद एवं भू राजस्व संबंधित मामले सहित सहायता केंद्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा आदि से संबंधित कार्यों का निष्पादन प्राथमिकता के तौर पर किया गया.
शिविर का मुख्य उदेश्य लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है
शिविर में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विधायक बिरुवा ने कहा कि "आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वारा" के तहत पंचायत स्तरीय शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य, झारखंड राज्य के सभी जरूरतमंद व्यक्तियों तक अबुआ सरकार की ओर से संचालित अधिकाधिक कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं को पहुंचाना है. वहीं उन्होने लोगों से अपील किया कि विभिन्न विभागों की ओर से आपके घर में अधिष्ठापित शिविर कार्यालय के माध्यम से योजनाओं की जानकारी लेकर अहर्तानुसार स्थल पर ही आवेदन भर कर दें, तत्काल स्वीकृत किये जाने वाले योजनाओं का लाभ भी आपको शिविर में ही मिलेगा.
पढ़ें इस पर उपायुक्त ने क्या कहा
वहीं शिविर को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज पूरे झारखंड राज्य में लोकार्पित "आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार" अभियान, अपने तृतीय चरण में फिर से आप सबों के बीच संचालित है. उपायुक्त द्वारा अपने संबोधन में अभियान के प्रथम चरण में सर्वजन पेंशन योजना और द्वितीय चरण में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सहित विभिन्न योजनाओं तहत अधिकाधिक किए गए आच्छादन प्रक्रिया का जिक्र करते हुए कहा गया कि अभियान के तीसरे चरण तहत आवास विहीन सभी जनों को "अबुआ आवास योजना" से लाभान्वित किया जाना है. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए अहर्ताधारी शिविर में लगाए गए स्टॉल में अपना आवेदन समर्पित कर सकते हैं. झारखंड सरकार द्वारा संपोषित योजना तहत अहर्ता धारी जनों को 3 कमरों का पक्का मकान निर्माण के लिए 2 लाख की राशि देने का प्रावधान किया गया है.
इन योजनाओं का मिल सकता है लाभ
वहीं उक्त शिविर में उपस्थित अतिथियों की ओर से वृद्ध महिला को शिविर में तत्काल स्वीकृत पेंशन स्वीकृति पत्र, जेएसएलपीएस की महिला समूहों के बीच 8 लाख 60 हजार और 8 लाख 50 हजार राशि का डमी चेक, 2 समूह की दीदीयों को बैंक क्रेडिट लिंकेज स्वीकृति पत्र, आठवीं कक्षा की छात्रा अंजलि पूर्ति और दयावंती पूर्ति को साइकिल खरीदने के लिए खाते में हस्तांतरित संलग्न राशि का डमी चेक, 5 किसानों के बीच उन्नत सरसों बीज, 10 वृद्ध जन को कंबल एवं बहुतायत जनों के बीच वन विभाग द्वारा पौधों का वितरण किया गया. शिविर में अधिस्थापित स्टॉल निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण विभाग से संचालित गोद भराई तथा अन्नप्रासन तहत भी लाभुकों को आच्छादित किया गया.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा