चाईबासा(CHAIBASA) : झारखंड में लगातार नक्सलियों के विरूद्ध हो रही कार्रवाई के विरोध में नक्सलियों ने दो दिवसीय झारखंड बंद का आह्वान किया है. इसी कड़ी में आज पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने कई जगहों पर पोस्टर और बैनर लगाया है. पोस्टर लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सारे पोस्टरों को कब्जे में ले लिया. नक्सलियों द्वारा पोस्टर लगाने से पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया है. बता दें कि आज नक्सली संगठन के बंद का दूसरे दिन है.
पोस्टरों को किया गया जब्त
पोस्टर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर नक्सलियों द्वारा लगाए पोस्टर को कब्जे में ली है. साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सभी सीआऱपीएफ के जवानों को अलर्ट किया गया है. सभी जगहों पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई से नक्सल संगठन पूरी तरह बौखला गई है. जिसके कारण नक्सली कभी इलाके में पोस्टरबाजी करते हैं या इलाके में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों में अपना डर कायम रखने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन पुलिस नक्सली के खिलाफ कार्रवाई ऐसे ही जारी रहेगी.
प्रेस विज्ञप्ति भी किया गया था जारी
हाल ही में नक्सली संगठनों नेल चाईबासा के ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए गांव वालों को जंगल में प्रवेश नहीं करने को कहा था. साथ ही उन्होंने कोल्हाल के जंगलों में आईईडी बम बिछाने की बात भी कही थी.
ध्यान रहे कि तीन अप्रैल को पुलिस ने पलामू-चतरा बोर्डर पर लवालौंग जंगल में पांच इनामी नक्सलियों को मार गिराया था. इसमें से दो नक्सलियों पर 25-25 लाख और बाकी के तीन नक्सलियों के उपर 5-5 लाख रुपये का इनाम था. जिसमें नक्सलियों ने इस मौत को फर्जी मुठभेड़ बतलाते हुए भाकपा माओवादी के प्रवक्ता प्रतीक के द्वारा 20 और 21 अप्रैल को बिहार-झारखंड बंद की घोषणा की थी.