चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम जिला में सरकारी रुपये और डीएमएफटी फण्ड के राशि घोटाला मामला सामने आया है. पश्चिमी सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित गोईलकेरा प्रखंड के शिक्षा विभाग के बीआरसी में पदस्थापित लेखापाल अशुतोष श्रीवास्तव नें कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के एक सुरक्षा कर्मी के खाते में छात्र-छात्राओं के लिए सरकार द्वारा आवंटित 30 लाख रूपये का निकासी कर अपनी पॉकेट में डाल लिया. गार्ड के खाते में 30 लाख रुपये ट्रांसफर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. गार्ड का नाम दिलीप कुमार साव है. अब सवाल है कि आखिर कौन है दिलीप कुमार साव और उसके खाते में क्यों डाले गए सरकार के 30 लाख रूपए. इस पूरे मामले की बीस सुत्री के अध्यक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. इस बात का खुलासा द न्यूज पोस्ट के संवाददाता नें जब छानबीन की, तब हुआ.
दिलीप कुमार साव को वेंडर बता कर डाले गए थे पैसे
दिलीप कुमार साव गोईलकेरा प्रखंड के कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के गार्ड हैं. मामला ये है कि उसके और उसकी पत्नी के जॉइन्ट बैंक खाते में शिक्षा विभाग द्वारा खेल-कूद सामाग्री और स्टेशनरी आदि सामानों की खरीददारी के लिए भेजे गए लाखों रुपए आए थे. जिसे बीआरसी में पदस्थापित लेखापाल नें फर्जी भाउचर बनाकर 30 लाख रूपये निकाल लिए. इधर, जब लेखापाल से बात हुई तो उसने भी स्वीकार किया कि हां उस समय पैसे की निकासी की गई है. लेखापाल ने पहले फर्जी भाउचर पर 103 बार दो गोईलकेरा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासिय विद्यालय के गार्ड दिलीप कुमार साव को वेंडर बता कर 30 लाख रूपये निकाल लिए. जबकि दिलीप कुमार साव बीआरसी का गार्ड है और वह वेंडर नही है. दिलीप कुमार साव के नाम दो बैंक में खाता है, एक केनरा बैंक और दुसरी बैंक ऑफ इण्डिया. दिलीप कुमार साव जिसका वेंडर एकाउंट नबंर 993101019978 और पीएफएमएस नबंर c032291145182 तथा दिलीप कुमार साव का दुसरा एकाउंट नबंर 4752101100085 है तथा पीएफएमएस नबंर c032226698235 है जिसमें रुपये डाले गए.
यह भी जानें
जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी समन्वयक गोईलकेरा को पत्र लिख कर मांगा गया था कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान प्रखंड संसाधन केंद्र गोईलकेरा से विद्यालय विकास अनुदान विद्यालय खेल सामग्री क्रय तथा अभिभावक शिक्षक बैठक मद से सबंधित सभी राशि जो सबंधित विद्यालय आपूर्तिकर्ता के बैंक खाते में स्थानांतरित किया गया है, से सबंधित प्रतिवेदन निम्न प्रकार से विहित प्रपत्र में आपके तथा लेखापाल के संयुक्त हस्ताक्षर से सात दिनों के अंदर अद्योहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराएं, जो अब तक नहीं किया गया.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा