चाईबासा(CHAIBASA): मंजारी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरभरिया के टोला डुमकुडसाई निवासी तुराम कोंडांकेल भरभरिया का दिउरी(पुजारी) की 35 वर्षीय पत्नी चंबारी कोंडांकैल की लाश रविवार शाम को गांव से कुछ दूर शुरू साई स्थित खेत से बरामद की गई है. किसी अज्ञात अपराधियों द्वारा महिला की हत्या करने के बाद शुरू साई स्थित खेत में फेंक दिया गया था. मृतिका के दाहिने कनपटी के ऊपर माथे पर गहरा जख्म का निशान है. महिला की कनपटी के ऊपर किसी लोहे के वजनदार वस्तु से वार किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. कमर तथा पैर में भी जख्म के निशान पाए गए. इस संबंध में पुलिस मामले की तहकीकात में लग गई है.
मृतिका के पति तुराम कोंडांकैल ने बताया कि उसकी पत्नी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. वह इधर-उधर भटकते रहती थी. शनिवार रात को तुराम काम के सिलसिले में भरभरिया में ही सो गए थे. रविवार को अपराहन उन्हें पत्नी की लाश शुरूसाई स्थित खेत में होने की सूचना मिली. उन्होंने घटनास्थल पर अपनी पत्नी की लाश सीमित करने के बाद इसकी सूचना थाना पुलिस को दी. पुलिस ने रविवार शाम को घटनास्थल से लाश बरामद कर अपने कब्जे में किया. रात भर लाश को थाना में रखने के बाद सोमवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. मृतिका के चार बच्चे हैं.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा
