चाईबासा (CHAIBASA): चाईबासा सदर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में आंधी से काफी नुकसान हुआ है. गुरुवार शाम अचानक आयी आंधी-तूफान ओलावृष्टि और भारी बारिश के कारण गाईसुटी पंचायत के कांकी, चिमीहातु, लोकेहातु में 32 लोगों के घरों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है.जबकि कई लोगों के घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. इस हादसे में एक बच्चा का हाथ टूट गया है.लोगों ने माननीय मंत्री दीपक बिरुवा को फोन पर बातचीत कर सम्पूर्ण मामले से अवगत कराया. जिसके बाद मंत्री दीपक बिरुवा ने तुरंत स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को स्थल जायजा लेने का निर्देश दिया.
सहायता के लिए आगे आयें मंत्री दीपक बिरुवा
प्रखंड के पदाधिकारी ने लोगों की हुई क्षति का सर्वेक्षण करवाकर मुआवजा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई तत्काल प्रारंभ कर दिया है. रांची से लौटने के बाद रविवार को अहले सुबह मंत्री दीपक बिरुवा ने कांकी पहुंचे. जहां स्थानीय अंचल अधिकारी समेत अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर मंत्री ने पीड़ित परिवारों को तिरपाल समेत अन्य जरूरत सामग्री व आर्थिक सहायता प्रदान किए.मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि आंधी तूफान यहां के लोगों की कमर तोड़ दी है. जल्दी ही भारी बारिश तूफान एवं ओलावृष्टि से लोगों की हुई घरों की क्षति का सर्वे पूरा कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा.
लोगों ने किया आभार प्रकट
वहीं दीपक बिरुवा ने अंचल अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों को लोगों की हुई क्षति का सर्वेक्षण पूर्ण करवाकर मुआवजा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई तत्काल प्रारंभ करने का निर्देश दिए हैं. सहायता पाकर पीड़ित परिवारों ने दीपक बिरुवा के प्रति आभार प्रकट किया.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा