धनबाद(DHANBAD): धनबाद के निरसा में बुधवार की रात फिर अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंस गई. एक की जान चली गई, एक अन्य युवक के घायल होने की सूचना है. मृतक और घायल की पहचान कर ली गई है. इस घटना के बाद तो इलाके में अफरा तफरी मच गई. सीआईएसएफ और ई सीएल की टीम पहुंची. जेसीबी लगाकर मलवा हटाने का काम शुरू किया गया .मलवा हटाने पर एक शव बरामद किया गया है.
देर शाम बंद ओसीपी में कराया जा रहा था अवैध खनन
जानकारी के अनुसार अवैध खनन कराने वाले लोगों द्वारा रोज की तरह बुधवार की देर शाम बंद ओसीपी में अवैध खनन कराया जा रहा था .कोयला काटने के लिए मजदूरों को लगाया गया था. सभी मजदूर अगल-बगल के बताए गए हैं. कोयला काटने के दौरान ऊपर से मालवा गिर गया और यह घटना हो गई. निरसा में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी घटना हो चुकी है. घटना होती है तो कोलियरी मैनेजमेंट को निर्देश दिया जाता है. कोलियरी मैनेजमेंट फेंसिंग का काम करता भी है, लेकिन कोयला चोर अथवा चोरी कराने वाला गैंग मानता नहीं है .और रात का अंधेरा हो या दिन का उजाला, कोयला काटने का काम चलते रहता है. यही वजह है कि बुधवार की देर शाम यह घटना घट गई है.
निरसा से विनोद सिंह की रिपोर्ट