धनबाद(DHANBAD): केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच तथा संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में केंद्र सरकार की मजदूर- किसान विरोधी, जन विरोधी और राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ देशभर में व्यापक अभियान चलाकर संयुक्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. 16 फरवरी 2024 को पूरे देश व्यापी ग्रामीण बंद तथा औद्योगिक हड़ताल के आवाहन को झारखंड राज्य सहित पूरे देश में सफल बनाए जाने का निर्णय लिया गया है. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के महामंत्री ए के झा ने राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के सभी केंद्रीय पदाधिकारी /रीजनल पदाधिकारी/ क्षेत्रीय एवं शाखा पदाधिकारी/ केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य के नाम जारी पत्र में कहा है कि भारत सरकार ने मजदूर हित के सारे श्रम कानून को समाप्त कर दिया है.
सिर्फ चार लेबर कोड लागू करने का फैसला है केंद्र सरकार का
सिर्फ चार लेबर कोड लागू करने का फैसला लिया है. भाजपा सरकार ने श्रम संगठनों और संयुक्त किसान मोर्चा के विरोध के कारण चारों लेबर कोड को लागू करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है. सरकार के पूंजी परस्त नीति के कारण श्रमिकों से जबरन 8 घंटे के बजाय 12 घंटे का काम लिया जा रहा है. श्रमिकों को प्राप्त होने वाली आर्थिक, सामाजिक सुरक्षा को जबरन बंद कर दिया जा रहा है. केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस पर साम्राज्यवाद और पूंजीवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
गणतंत्र दिवस पर संविधान को बचाने का संकल्प लेंगे
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर यूनिट हर स्तर पर हम राष्ट्रीय झंडा फहराएंगे और भारत के संविधान को बचाने का संकल्प लेंगे. 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर सांप्रदायिक विरोधी और सरकार के डिवाइड एंड रूल नीति के खिलाफ जन जागरण ,जन प्रदर्शन तथा विचार गोष्ठी का आयोजन होगा. 1 फरवरी से 15 फरवरी तक कोल इंडिया लिमिटेड बचाव ,पब्लिक सेक्टर बचाव तथा कामगारों के विशेष ज्वलंत मांग पर सघन जन अभियान कार्यक्रम चलाने का फैसला लिया गया है. 29 -30 जनवरी को इस्पात उद्योग में घोषित दो दिवसीय हड़ताल का समर्थन करने का निर्णय लिया गया है. एच ई सी हटिया रांची के मजदूरों के लड़ाई का भी समर्थन करते है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो