☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

सादगी से मनाएं क्रिसमस, लोगों की करें मदद, जानिए क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आर्चबिशप ने क्या संदेश दिया

सादगी से मनाएं क्रिसमस, लोगों की करें मदद, जानिए क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आर्चबिशप ने क्या संदेश दिया

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज आधी रात को प्रकट होंगे प्रभु ईसा मसीह लोगों में उत्साह चरम पर. पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण क्रिसमस की धूम फीकी रही थी. लेकिन इस बार इस कमी को भी पूरा किया जा रहा है. गिरिजाघर की रौनक देखने लायक है . इस कोहरे वाली सर्दी में भी लोग त्योहार की खुशी में झूम रहे हैं. झारखंड की राजधानी रांची में क्रिसमस को लेकर जगह जगह बाजार सजा हुआ है पूरा शहर "रंगीन बेल" और चमचमाते सजावटी सामानों से भर गया है. रंग बिरंगी लाइट्स और क्रिसमस ट्री को लेकर भागते छोटे बच्चे अपने उत्साह और खुशी का परिचय यूं ही दे दे रहे. क्रिसमस को लेकर बाजारों की हालत भी अच्छी है लोग जमकर खरीदारी कर रहे अपने शुभचिंतकों के लिए क्रिसमस कार्ड और गिफ्ट की भी खूब खरीदारी हो रही. पिछले कई दिनों से क्रिसमस की तैयारी मे जुटे लोग आज आधी रात को क्रिसमस गैदरिंग के लिए चर्च में इकट्ठा होंगे और प्रभु यीशु के जन्म का उत्सव मनाएंगे. बाजारों में क्रिसमस केक ने भी एक अच्छी खुशबू बिखेर रखी है.

रौशनी में नहाया गिरजा घर

रांची के गिरजाघर की बात करें तो इसकी शोभा देखते ही बन रही है . रंग बिरंगी लाइट और आर्टिफ़िशियल लड़ियों से रांची के छोटे बड़े हर गिरजा घर को सजाया गया है. शाम होते ही रौशनी से नहा जाता है चर्च और इसकी गालियां . इन गिरिजघरों में क्रिसमस की तैयारी एक महीने पहले से ही होने लगती है. छोटी बड़ी हर चीजों को कायदे से सजाया जाता है और विशेष रूप से उद्यानों  बागानों में स्वागत का विशेष ध्यान दिया जाता है. लाइटिंग के साथ चरनी बनायी गयी है. गिरिजाघरों में झालर, फूल, झंडी लगाये गये हैं. गिरिजाघरों के परिसर में चरनी और क्रिसमस ट्री लगाये गये हैं. मोमबत्ती से कोने कोने में फैलता प्रकाश अज्ञान रूपी अंधकार को मिटा कर उज्ज्वलता की ओर बढ़ने का संदेश देता हुआ सा दिखता है. आज रात से ही इसी धर्मावलंबियों का जमावड़ा चर्च में होगा और मोमबत्ती जला कर मदर मेरी और उनके देवदूत पुत्र प्रभु यीशु से प्रार्थना करेंगे.  

क्रिसमस ट्री और जिंगल बेल

क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा लंबे समय से ही चली आ रही. इस पेड़ को शुभ मानते हुए इसके प्लास्टिक के स्वरूप को घर लाकर इसे रंगीन घंटियों और टाफियों चॉकोलेट से सजाते हैं एवं इसके आसपास भी कैन्डल जल कर इससे शुभता की प्रार्थना करते हैं. क्रिसमस की जो सबसे खास बात है वो है जिंगल बेल सॉन्ग जी हां आज छोटे छोटे बच्चे रात को दरवाजे पर अपने मोजे लटका कर अपने सेन्टा की प्रतीक्षा करेंगे कि उनके लिए उनका सेन्टा क्या गिफ्ट लाया है. और सेंट जिंगल बेल जिंगल बेल सॉन्ग गाते हुए सभी बचहो के घर गिफ्ट लेकर आते हैं.

जानिए रांची के चर्च के प्रोग्राम

मेन रोड के जीईएल चर्च में शनिवार को रात्रि 2.30 बजे पुण्य रात की अराधना की जायेगी. 25 दिसंबर को प्रभु येसु के जन्म पर्व की अराधना सुबह आठ बजे शुरू होगी.

जीईएल क्राइस्ट चर्च में आज शाम चार बजे और शाम पांच बज कर 30 मिनट पर अराधना होगा. मध्य रात्रि की अराधना रात 11 बजे होगी.

बहुबाजार के संत पॉल कैथेड्रल में रात 11 बज कर 30 मिनट से आधी रात से प्रभु भोज अराधना होगी. चर्च में इंग्लिश चर्च सेवा रविवार 25 दिसंबर को सुबह में होगी.

एजी चर्च कांटाटोली, संत मारिया महागिरजाधर पुरुलिया रोड रांची में भी प्रभु येसु की अराधना होगी.

वहीं क्रिसमस के मौके पर आज संत मारिया महागिरजाघर में आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो मुख्य रूप से अनुष्ठान करेंगे. बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोग आज रात्री से चर्च में जुटेंगे.

आर्चबिशप ने दिया समानता समरसता का संदेश

क्रिसमस के मौके पर आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो और बिशप थियोडोर मस्करेहांस ने अपने संदेश में मसिहियों से कहा है कि देश में बहुत सी समस्याएं है जिनमें महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. विश्व में भी शांति नहीं दिख रही है. कभी अमेरिका ईरान तो कभी फिलिसतीं इजरायल और अब यूक्रेन और रूस के बीच पिछले कई महीनों से युद्ध चल रहा जिसका असर पूरी दुनिया पर हो रहा है. इस वैश्विक आपदा के बीच पेट्रोल के प्राइसेस ऊपर जाते हैं तो सब कुछ महंगा हो जाता है. ऐसे में जरूरी है की इस क्रिसमस हम उनके बारे में सोचे जो गरीब है. जिनके पास दो वक्त की रोटी नहीं है इस कड़कड़ाते ठंड में कपड़े नहीं है. यदि हम सब थोड़ा थोड़ा पर्रायास करेंगे तो समाज का बहुत कल्याण होगा. हम क्रिसमस इसी लिए मानते है की गरीबों के बारे में भी सोचे.

सादगी से मनाएं क्रिसमस और केक के पैसे गरीबों मे बांटें

उन्होंने ईसाई धर्मावलंबियों से सादगीपूर्ण तरीके से प्रभु येसु का जन्मदिन मनाने का आह्वान किया है. कहा की हमने निर्णय लिया है कि रांची कैथोलिक आर्च डायसिस में बहुत ही कम डेकॉरेशन करेंगे. हमारा सौंदर्यीकरण चरनी और येसु के आसपास ही होगा. जमगई में बनने वाले प्रस्तावित श्राइन के पैटर्न पर ही हमारी चरनी भी बनाई गई है. जितनी भी धर्मबहनें हमारे लिए फूल-माला व केक आदि लाती थी. इन्हें हमने निर्देश दिया है कि ये पैसे बचाकर समाज सेवा में दे दें.

गरीबों में बाटेंगे 2000 कंबल और बच्चों को एजुकेशन किट

आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि इस साल हम जरूरतमंदों के बीच 2000 ब्लैंकेट्स और 2000 बच्चों के बीच शैक्षणिक किट बांट रहे हैं. इनमें आधे तो क्रिसमस से पहले बांट दिए जाएंगे. आर्चबिशप ने कहा कि लोगों के डोनेशन से ही हमारी चैरिटी होती है. हम जब चैरिटी करते हैं तो धर्म व जाति नहीं देखते सिर्फ जरूरतमंदों को देखते हैं. आर्चबिशप ने कहा कि इस वर्ष क्रिसमस में पटाखे जलाने पर पाबंदी रहेगी. पटाखों के पैसे गरीबों को देने का निर्देश दिया है.

राजनीतिक धर्मांतरण बंद होना चाहिए

आर्चबिशप ने कहा कि धर्मांतरण सिर्फ एक बनाया हुआ कारण है, एक एक्सक्यूज है क्रिश्चियन के पीछे पड़ने का. मेरी मांग है कि राजनीतिक धर्मांतरण बंद होना चाहिए. केंद्र सरकार जो माइनॉरोटिज स्कॉलरशिप कैंसिल कर रही है. ये सही नहीं है. काफी दुखद है. ये मदद बंद नहीं करना चाहिए. जो नफरत फैलाई जा रही है वह बढ़ती जा रही है.

Published at:24 Dec 2022 02:44 PM (IST)
Tags:THE NEWS POSTChristmasRANCHI NEWS JHARKHND NEWS
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.