धनबाद(DHANBAD) | चिरकुंडा के जेके सिन्हा मेमोरियल सहोदिया स्कूल परिसर में शनिवार को दो दिवसीय सीबीएसई शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुरू हुआ. शिविर में धनबाद क्षेत्र के वैली पब्लिक स्कूल,कम्पीटीशन स्कूल,डाॅन बाॅसको स्कूल और एसजीडी माॅडर्न स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. शिविर की शुरूआत एसजीडी माॅडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य जुबीन बोस व अन्य सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सहोदिया स्कूल के वाईस चेयरमैन वासुदेव महतो मौजूद थे.
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्कृष्ट नृत्य प्रदर्शन किया
अतिथि व शिक्षकों का स्वागत प्री स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों के उत्कृष्ट नृत्य प्रदर्शन से हुआ. प्रमुख ज्ञान साधन व्यक्ति जौली दत्ता और अप ज्ञान साधन व्यक्ति स्वागत बनर्जी ने अपने ज्ञान के सागर से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया. प्रशिक्षण में खुशियों की क्लास,खेलकूद का शारीरिक और मानसिक असर,किशोरावस्था,बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा जैसे जरूरी विषयों पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया. जुबीन बोस ने कहा कि इस तरह का आयोजन हमारे क्षेत्र व राष्ट्र के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होते हैं .
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट