साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले में हुए 1250 करोड़ के अवैध खनन घोटाले की जांच करने फिर सीबीआई के 6 सदस्यीय टीम साहिबगंज पहुंची है.वहीं साहिबगंज पहुंचकर सीबीआई की टीम मंडरो अंचल क्षेत्र में स्तिथ सिमरिया मौजा पहुंचकर पत्थरों की पतिवाहन और खदानों की जांच कर रही है.इसके बाद सीबीआई ने साहिबगंज डीएमओ से कुछ कागजात की मांग की थी, जिसे उन्होंने उपलब्ध करा दिया है. इसे देखने के बाद सीबीआई आज सुबह फिर सिमरिया मौजा पहुंची. सीबीआई वहां के अवैध पत्थर खदानों की दोबारा मापी करा रही है.
इतना ही नहीं सीबीआई की टीम ने एक पत्थर व्यवसाई को हिरासत में लिया है
इतना ही नहीं सीबीआई की टीम ने एक पत्थर व्यवसाई को हिरासत में लिया है,और पूछताछ कर रही है. अब तक की जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई है कि 2016 से ही सिमरिया मौजा (नींबूपहाड़) में अवैध खनन जारी है.एक हिस्से में 2016 से अवैध रूप से खनन किया जा रहा था तो दूसरे हिस्से में जून 2021 से अवैध खनन शुरू किया गया. अब तक पांच लाख क्यूबिक घन मीटर पत्थर के अवैध रूप से खनन करने की बात सामने आयी है.
पंकज मिश्रा और पिंटू यादव पर है आरोप
CBI ने कहा कि 2016 में जहां अवैध खनन किया गया, वहीं वर्तमान में वहां अभी पानी है. इसलिए मापी में परेशानी हो रही है. सूत्रों की मानें तो 2016 से पिंटू यादव उर्फ अभय यादव पर अवैध रूप से पत्थर खनन का आरोप है. जिरवाबाड़ी थाने में पूर्व में इस मामले में दो-दो प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी.2021 से हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके करीबियों पर अवैध रूप से पत्थर खनन कराने का आरोप है. सूत्रों की मानें तो सीबीआई की जांच अब अंतिम चरण में है. इस मामले में जल्दी ही कुछ लोगों को सीबीआई पूछताछ के लिए बुला सकती है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर