रांची(RANCHI): रिश्वतखोरी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने दो लोगों को सजा सुनाई है. बुधवार को यह सजा सुनाई गई जिनमें दो लोगों को 4- 4 साल की सजा दी गई है. जानकारी के अनुसार ग्रामीण डाक के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट आरके विश्वकर्मा और ग्रामीण डाक सेवक जे के सिंह को सीबीआई की विशेष अदालत ने रिश्वतखोरी मामले में दोषी पाते हुए सजा सुनाई है. बताया जाता है कि ग्रामीण डाक विभाग में बहाली के लिए 6 लाख रुपए घूस देने की मांग इन लोगों ने की थी.
इस मामले के बारे में थोड़ा आपको जानकारी दे दे. ग्रामीण डाक विभाग में बहाली को लेकर एक बड़ा गिरोह सक्रिय था इसी गिरोह से संपर्क में कुमुद कुमार साह भी आ गए थे कुमुद कुमार साह से इन दोनों ने रिश्वत की मांग की थी. सीबीआई ने इस मामले की शिकायत मिलते ही अपना जाल बिछाया और 25000 रुपए के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआई ने इस मामले में अपनी ओर से 13 गवाह भी प्रस्तुत किए.