दुमका (DUMKA) : दुमका जिले में प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी दुमका के रास्ते पशु तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसके विरूद्ध समय-समय पर पुलिस के द्वारा इसका खुलासा भी किया जाता है. कभी पुलिस के द्वारा पशु लो गाड़ी जप्त किया जाता है तो कभी दुर्घटना के बाद मामला उजागर होता है. पिछले दिनों शिकारीपाड़ा पुलिस ने काफी संख्या में मवेशियों को जब्त किया था, लेकिन पशु तस्कर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है.
तीन दुधारू पशुओं की मौत
इसी कड़ी में दुमका के शिकारीपाड़ा पुलिस ने सिजुआ गांव के समीप मवेशी से लदा एक ट्रक बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार शिकारीपाड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी एक ट्रक में मवेशियों को लोड़ कर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. सूचना के बाद पुलिस ने सिजुआ गांव के समीप जांच शुरू कर दी थी. तभी सामने से आरी ट्रक ने पुलिस को देख ट्रक को बैक कर भागने का प्रयाश किया. तभी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई और ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस के द्वारा जब ट्रक की जांच की गई तो पाया कि ट्रक में मवेशी है. इसके बाद जब मवेशियों को ट्रक से बाहर निकाला गया तो उसमें से तीन दुधारू पशुओं की मौत हो गई थी. जबकि चार की स्थिति नाजुक बनी हुई. फिलहाल सभी घायल मवेशियों का इलाज किया जा रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि पशु तस्करों के खिलाफ दुमका पुलिस की दबिश लगातार जारी है. फिलहाल पुलिस यह पता लगा रही है कि बरामद ट्रक और इन पशुओं के मालिक कौन है. साथ ही पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर चालक औऱ मालिक पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट. पंचम झा