जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के परसुडीह स्थित कालिंदी बस्ती में 20 जुलाई को मानव तस्करी की एक घटना हुई थी. जिसमे दो नाबालिग बहनों को काम दिलाने के नाम पर राजस्थान ले जाकर बेच दिया गया था. जहां बच्चियों के साथ शारीरिक शोषण के साथ मानसिक प्रताड़ना भी दी गई. वहीं राजस्थान में बेची गई एक नाबालिग किसी तरह बीते मंगलवार को भागकर किसी तरह अपने घर जमशेदपुर वापस आ गई, लेकिन और एक नाबालिग बच्ची आरोपियों के बंधक में है. और आरोपी लगातार बच्चियों की मां को फोन करके बच्ची को वापस राजस्थान भेजने की बात कह रहे है, और नहीं भेजने पर दुसरी नाबालिग बच्ची को जान से मारने की धमकी दे रहे है.
बागबेड़ा की दो बच्चियों को राजस्थान में बेचने का मामला
वहीं इस मा मामले में नाबालिग बच्चियों की मां ने बागबेड़ा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है, और कहा है कि उनकी छोटी बेटी को वापस लाने में बागबेड़ा पुलिस की ओर से पहल नहीं की जा रही है. बड़ी बेटी को वापस राजस्थान नहीं भेजने पर छोटी बेटी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, छोटी बेटी अब तक गुजरात में ही है. मां ने पुलिस से छोटी बेटी को वापस लाने की गुहार लगाई है. वहीं बागबेड़ा थाना प्रभारी केके झा ने कहा कि पुलिस नाबालिग को वापस लाने के प्रयास में जुटी है, उसे जल्दी बरामद कर लिया जाएगा.
पीड़िता की मां ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाया सवाल
वहीं राजस्थान से भागकर वापस घर आई बड़ी बहन को बागबेड़ा पुलिस के पास ले जाया गया था, जिसके बाद उसका सदर अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया था. फिल्हाल वो अपनी मां के साथ रह रही है. आपको बता दें कि दोनों बहने 20 जुलाई को बागबेड़ा के हरहरगुट्टू स्थित अपने मामा के घर गई थी, वहीं से दोनों को राजस्थान में काम दिलाने के बहाने तुलसी कालिंदी और उसके पति टाईगर ट्रेन से ले गया था. जहां दोनों को बेच दिया गया.वहीं इस घटना के बाद पुलिस फरार दंपत्ति के तलाश में भी छापेमारी कर रही है.
जानें क्या हुआ था बच्चियों के साथ
वहीं राजस्थान से भागकर आई बड़ी बहन ने बताया कि तुलसी कालिंदी और टाईगर दोनों बहनों को लेकर रेलवे स्टेशन गये थे, और कहा कि स्टेशन में ही काम है. फिर दोनो बहनों को नाश्ता दिया. नाश्ता करने के बाद दोनों बहनें बेहोश हो गई थी, जब उन्हे होश आया, तो दोनों राजस्थान में थी. वहीं उन्हे दो-तीन दिन तक बैठाया गया, फिर एक बुजुर्ग से करने की बात कही गई. मना करने पर दोनों को बहुत पिटा गया.उसके बाद दोनों बहनों को अलग कर दिया गया. छोटी बहन को गुजरात भेज दिया गया. वहीं आज सोमवार के दिन घर वापस आई पीड़ित बच्ची का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया.