रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष सरकार पर हमलावर रही. सदन में प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल और पंकज मिश्रा का मामला उठाया गया और पूछा गया कि ये आखिर हैं कौन? ये भी पूछा गया कि निलबित आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ सरकार ने अब तक केस दर्ज क्यों नहीं कराया? ये सारे सवाल सदन में सचेतक और भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने पूछा.
उन्होंने सरकार से पूछा कि प्रेम प्रकाश के घर AK 47 मिला, उस पर भी केस नहीं किया गया. आखिर क्यों अपराधियो को सरकार संरक्षण दे रही है?
झारखंड में कोई नहीं है सुरक्षित
उन्होंने कहा कि झारखंड में कोई सुरक्षित नहीं है. कल ही डॉक्टर अंचल कुमार पर अपराधियों ने हमला कर दिया. यहां कोई सुरक्षित नहीं है. पुलिस अधिकारी संध्या टोपनो की हत्या कर दी जाती है, पलामू में लालजी यादव को मौत के घाट उतार दिया जाता है. यहां पुलिस के अधिकारी और अपराधियों के बीच साठ-गांठ है. इसकी पुष्टि खुद कांग्रेस के ही नेता पूर्व मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया है.
बिरंची नारायण ने कहा कि देश में हत्या के मामले में झारखंड नंबर वन बना हुआ है. यहां लूट, हत्या आम बात हो गई है. हेमंत के राज में आदिवासी पर अत्याचार किया जा रहा है. आदिवासी बेटियां हर दिन दरिंदगी की शिकार हो रही हैं. जहां भी घटना होती है, उसमें आरोपी एक विशेष धर्म से आते हैं. अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है.
डेढ़ दर्जन से अधिक पहाड़ियों को माफियाओं ने कर दिया गायब
उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में डेढ़ दर्जन से अधिक पहाड़ियों को माफियाओं ने गायब कर दिया. पलामू हो या संथाल सभी जगह पहाड़ को काट दिया गया. इसके अलावा बालू का खेल भी जोरो पर जारी है .गढ़वा में अवैध बालू की ढुलाई की जा रही है. एक ट्रक का एक लाख 50 हजार रुपये लग रहा है. इसका पैसा कहां जा रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची